एक अंतराल के बाद
पिछले ८-१० दिन से वायरल फ़ीवर का शिकार होने के कारण ब्लाग बिरादरी से दूर रहा। कमज़ोरी ऐसे घेरे हुए है कि कीबोर्ड पर उंगलियां थरथरा रही है । परंतु यही तो एक साधन है जो घर बैठे समस्त लेखक बिरादरी से जोडे़ रखता है, सो इसका मोह कम्प्यूटर तक खींच ही लाया। आशा है कि धीरे-धीरे ही सही, पुनः सक्रिय होने का प्रयास रहेगा।
दीपावली की समस्त ब्लाग बिरादरी को शुभकामनाएँ॥
9 टिप्पणियां:
Get Well Soon, Sir. May god bless you with good health and prosperity, Happy Diwali !
आपके स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ।
आप शीघ्र स्वस्थ हों! दीपावली पर शुभ कामनाएँ!
आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं !!
" आप शीघ्र स्वस्थ हों! दीपावली पर शुभ कामनाएँ!"
----- eksacchai { AAWAZ }
http://eksacchai.blogspot.com
शीघ्र स्वस्थ हों.
सक्रिय हों.
आप अच्छे से स्वास्थ्य लाभ करें जी। दीपावली मंगलमय हो।
अब प्रेम का वायरल फैलाये ।
अब आपका स्वास्थ्य जग-मग जग-मग रहे..यही प्रभु से प्रार्थना है...
एक टिप्पणी भेजें