सोमवार, 4 जनवरी 2010

महिला की माया!

हिंदी ब्लाग जगत में बहुत सी ऐसी बहसें चल रही है कि कुछ लिखने में भी डर लगता है कि कौन किस बात का गलत अर्थ निकाल लें! इसीलिए माहौल को हल्का करने के लिए एक चुटकुला ही सही :-)


ग्यारह लोग एक हेलीकाप्टर से रस्सी से लटक रहे थे - दस पुरुष और एक महिला। रस्सी कमज़ोर थी और केवल दस का भार ही सह सकती थी। इसलिए किसी एक व्यक्ति को रस्सी छोड़ना था, वर्ना सब की जान को खतरा था। अब बलिदान कौन करे?


महिला ने भावुक होकर भाषण देना शुरू किया। उसने कहा कि वह स्वेच्छा से रस्सी छोड़ रही है, क्योंकि त्याग करना स्त्री का स्वभाव है। वह रोज़ ही अपने पति और बच्चों के लिए त्याग करती है और व्यापक रूप से देखा जाये तो स्त्रियां पुरुषों के लिए निःस्वार्थ त्याग करती ही आई है।


पुरुष भावविभोर हो उठे। जैसे ही महिला ने अपना भाषण समाप्त किया सभी एक साथ ताली बजाने लगे :-)


साभार - डेली हिंदी मिलाप [३ जनवरी २०१०]

20 टिप्‍पणियां:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

ha ha ha ha ha ha

अजय कुमार झा ने कहा…

माहौल का तो पता नहीं , रस्सी जरूर हल्की हो गई ,ग्यारह गिरा दिए गए न ताली बजवाने के चक्कर में

राज भाटिय़ा ने कहा…

मजे दार जी

बेनामी ने कहा…

चुटकुले तक तो ठीक है.

काश कि पुरुष इतने ही भावुक मूर्ख हुआ करते!

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

वाह!!!! बहुत जोरदार।

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

हा हा हा हा ।:-)

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

आपको नमन....
हम विदुषियाँ !!! ..:)
ठीक ही तो किया ...servival of the fittest....:):)
हा हा हा हा हा

वाणी गीत ने कहा…

हमारे भोलेपन से धोखा मत खाना ...हम हमेशा दिल से नहीं सोचती ...हा हा हा ....!!

Arvind Mishra ने कहा…

बेचारी अकेली रह गयी हा हा हा

Kusum Thakur ने कहा…

हा.. हा ..हा ..

Unknown ने कहा…

इसीलिये तो कहा गया हैः

त्रिया चरित्रम् पुरषस्य भाग्यम् .....
:-)

Unknown ने कहा…

mazedaar...........
masaaledaar ........

ha ha ha ha

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

ऐसा तो उसने भी नहीं सोचा होगा :)

बेनामी ने कहा…

बड़ी ही चरित्रहीन रही होगी ९ पुरुषो के साथ सफ़र कर रही थी !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

डॉ टी एस दराल ने कहा…

हा हा हा ! सारे मर्द एक जैसे होते हैं।

Mithilesh dubey ने कहा…

बहुत खुब , मजा आ गया ।

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

हा हा हा

Bhagyoday ने कहा…

maja aa gaya
bhagyodayorganic.spotblog.com

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

:)

Murari Pareek ने कहा…

सही है महिला सबको तालियाँ बजवा कर ही आपनी जान बचा लेती हैं!!!