मंगलवार, 1 सितंबर 2009

Fire in A.P.High Court




हाईकोर्ट में भीषण आग


आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में ३१ अगस्त की रात भीषण आग लग गई। निज़ाम के काल में बनाये गये इस ऐतिहासिक भवन का कुछ हिस्सा, मुख्य द्वार, ऊपरी मंज़िल पर स्थित कई चैंबर, लान्ज और पुस्तकालय पूरी तरह जल कर राख हो गए।


यद्यपि अभी तक इस अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल पाया है पर यह अनुमान है कि रात में हुई घनघोर वर्षा के कारण बिजली का शार्ट सर्क्यूट हुआ होगा और इसी के चलते आग लग गई। यह आग कोर्ट के पुस्तकालय को भी अपने चपेट में ले लिया जहाँ विधि से सम्बंधित अमूल्य पुस्तकें संग्रहित थीं। अनुमान है कि लगभग दस करोड़ रुपयों की हानि हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि केसों से सम्बन्धित सभी रिकार्ड सही सलामत है।


न्यायालय की मरम्मत के लिए कोर्ट ने दो दिन का अवकाश दे दिया है। राज्यपाल एन.डी. तिवारी, गृहमंत्री, विधि मंत्री तथा पुलिस महानिदेशक आदि ने घटनास्थल का जायज़ा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: