स्विमिंग पूल में तैरने से गर्भवती!!
रामायण का वह प्रसंग तो प्रसिद्ध है कि हनुमान जी का पुत्र समुद्र के मत्स्य से हुआ था। आधुनिक युग में यह स्विमिंग पूल में भी सम्भव है। यह कपोल-कल्पना नहीं! पोलैंड के वसॉ की एक महिला ने मिस्र की एक होटल पर दावा ठोक दिया है। इस महिला का मानना है कि उसकी बेटी स्विमिंग पूल में तैरने से प्रेग्नेंट हो गई है।
एजेंसियों के हवाले से यह बताया गया है कि १३ वर्षिय मैग्डलेना कविएत्कोवस्का छुट्टियाँ मनाने मिस्र गई और जब वह पोलैंड लौटीं तो पता चला कि वह गर्भवती है! उसकी माँ का मानना है कि मैग्ड्लेना स्विमिंग पूल में मौजूद स्पर्म से गर्भवती हुई और इसी आधार पर उसने होटल से मुआवज़ा मांगा है। माँ का यह भी दावा है कि अपनी यात्रा के दौरान उसकी बेटी किसी लड़के से भी नहीं मिली। अब वह अदालत में अपना पक्ष रखेगी!!!
7 टिप्पणियां:
achchhi jankari
is khabar ko padke to ladkiyan swiming pool me jane sa darengi
ये तो कुछ ज्यादा ही सनसनीखेज हो गया। हंय...
रोचक किस्सा है।
यूरेका कहना चाहिए ...साइन्स्दानो को तो...
अब हम क्या कहें? बायोलॉजी में हमारा हाथ वैसे ही तंग है!
आप सभी का आभार॥
एक टिप्पणी भेजें