सोमवार, 18 जुलाई 2011

एक छोटी पोस्ट- seven year itch

खुजली-२

पिछली पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए निशांत मिश्र जी ने लिखा था कि इस लेख में सेवन ईयर इच को नहीं लिया गया है।  उपरोक्त चित्र उस कमी को पूरा करेगा :-)  यह मूर्ति शिल्पकार सेवार्ड जॉनसन ने चिकागो के इल्लिनोय शहर में प्रदर्शन के लिए २०१२ तक लगा रखी है।  इस मूर्ति को स्टेनलेस स्टील और अल्यूमीनियम से बनाया गया है जो २६ फ़ीट ऊँची है और इसका भार ३४,००० पौंड है। इस मूर्ती को बनाने की प्रेरणा शिल्पकार को मनरो की प्रसिद्ध फिल्म ‘सेवन ईयर इच’ से मिली थी।

8 टिप्‍पणियां:

  1. हमें तो इस प्रदर्शनी पर आपत्ति है .

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया है सर जी, अब शादी के सात साल बाद होने वाली खुजली के बारे में भी कुछ बात हो जाए.
    वैसे नए जमाने में अब यह खुजली हर कभी होने लगती है.

    जवाब देंहटाएं
  3. यह फोटो में देखा था, मूर्ति शिल्‍प में भी है, पता नहीं था.

    जवाब देंहटाएं
  4. यह भी कला की नायाब प्रस्तुति है...

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों का स्वागत है। धन्यवाद।