मंगलवार, 10 नवंबर 2009

मुख्यमंत्री को भी शिकायत?

मुख्यमंत्री ने ‘चीफ़ मिनिस्टर ग्रीवेन्स सेल’ का उद्‌घाटन किया

अब तक तो यह सुनते आए हैं कि लोगों की शिकायतों पर नेता का ध्यान आकर्षित करने के लिए सरकारी विभागों में ‘शिकायती कक्ष’ स्थापित किए गए हैं जहाँ लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन्हें पब्लिक ग्रिवेंस सेल कहा जाता है। कल कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘चीफमिनिस्टर्स ग्रीवेन्स सेल’ का उद्‌घाटन किया!

अब यह जनता समझें कि इस कक्ष में किसकी सुनवाई होगी - मुख्यमंत्री की या जनता की:)

2 टिप्‍पणियां:

  1. अभी तो मुख्यमंत्री ही रो रहा है प्रीपेड मोबाईल सेवा बंद होने पर !

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा कर रहे हैं मुख्यमन्त्री। औरों की शिकायत दूर करेंगे तो जनता उनकी भी दूर करेगी!

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों का स्वागत है। धन्यवाद।