सोमवार, 2 नवंबर 2009

सब से कम उम्र की माँ

११ साल की लड़की माँ बनी

बुलगारिया की ११ वर्षीय एक बालिका के सिर पर दुनिया की सबसे कम उम्र की माँ होने का दावा किया गया है। इस बालिका ने उस दिन बच्चे को जन्म दिया जब वो अपने प्रेमी से विवाह रचाने जा रही थी। ब्रिटेन के अखबार ‘न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड’ के अनुसार ११ वर्षीया कोरडेज़ा की अपने प्रेमी जेल्याज़्कोवा से विवाह हो रहा था, तभी अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसे शादी की सफ़ेद पोशाक में ही अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने एक बच्चे को जन्म दिया। समाचार पत्र के अनुसार कोरडेज़ा का विवाह अगले दिन अपने प्रेमी से हो गया!!


आज के स्वतंत्र वार्ता और डेली हिंदी मिलाप से साभार

5 टिप्‍पणियां:

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अब क्या कहे...बचपन बीता नही और माँ बन गई.......

Udan Tashtari ने कहा…

जो न खबर सुनाई पड़ जाये, वो कम!

Arvind Mishra ने कहा…

विवाह हो गया ,अच्छा हो गया -अब दोनों जाने वात्सल्य और जिम्मेदारियों का साझा वहां करें !

शरद कोकास ने कहा…

इस उम्र मे शरीर कहाँ तैयार होता है एक स्त्री का ..खैर ..।

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

इस खबर से मैं खुश होऊं या रोऊँ ??