शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009

Meteorite on Indonesia

इंडोनेशिया के ऊपर फटा धूमकेतु

वाशिंगटन, २९ अक्तूबर-[भाषा]


अब तक अवलोकन किए गए धूमकेतु के सबसे बड़े विस्फोटों में से एक में हीरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम की तिगुनी शक्ति वाला एक धूमकेतु इंडोनेशिया के ऊपर वायुमंडल में फट गया।

नासा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पांच से दस मीटर व्यास वाला धूमकेतु इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी के ऊपर वायुमंडल में फटा और उसने करीब ५० हज़ार टन टीएनटी की ऊर्जा छोड़ी। यह विस्फोट हिरोशिमा पर गिराए गए अमेरीकी परमाणु बम की तुलना में तिगुनी शक्तिवाला था। इसके विस्फोट की गूंज इतनी ज़ोरदार थी कि १० हज़ार किलोमीटर दूर निगरानी केंद्र में उसकी आवाज़ सुनाई दी।

इसने अंतरिक्ष के प्रभावों से धरती की सुरक्षा पर चिंताएँ खड़ी कर दी है!!!

4 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसे ही विलुप्त हुये थे डायनासोर?

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय डॉ. अरविंद मिश्रजि, इस घटना का ज़िक्र दो दिन पूर्व एक टीवी चैनल पर हुआ और कल के डेली हिंदी मिलाप में इसका समाचार छपा। इसकी सूचना नासा के माध्यम से वाशिंगटन से प्रकाशित हुई।

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों का स्वागत है। धन्यवाद।