रविवार, 18 अक्टूबर 2009

After interval!

एक अंतराल के बाद

पिछले ८-१० दिन से वायरल फ़ीवर का शिकार होने के कारण ब्लाग बिरादरी से दूर रहा। कमज़ोरी ऐसे घेरे हुए है कि कीबोर्ड पर उंगलियां थरथरा रही है । परंतु यही तो एक साधन है जो घर बैठे समस्त लेखक बिरादरी से जोडे़ रखता है, सो इसका मोह कम्प्यूटर तक खींच ही लाया। आशा है कि धीरे-धीरे ही सही, पुनः सक्रिय होने का प्रयास रहेगा।


दीपावली की समस्त ब्लाग बिरादरी को शुभकामनाएँ॥

9 टिप्‍पणियां:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

Get Well Soon, Sir. May god bless you with good health and prosperity, Happy Diwali !

Vinashaay sharma ने कहा…

आपके स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ।

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

आप शीघ्र स्वस्थ हों! दीपावली पर शुभ कामनाएँ!

संगीता पुरी ने कहा…

आपके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करती हूं !!

SACCHAI ने कहा…

" आप शीघ्र स्वस्थ हों! दीपावली पर शुभ कामनाएँ!"

----- eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

RISHABHA DEO SHARMA ऋषभदेव शर्मा ने कहा…

शीघ्र स्वस्थ हों.
सक्रिय हों.

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

आप अच्छे से स्वास्थ्य लाभ करें जी। दीपावली मंगलमय हो।

शरद कोकास ने कहा…

अब प्रेम का वायरल फैलाये ।

Dr. Shreesh K. Pathak ने कहा…

अब आपका स्वास्थ्य जग-मग जग-मग रहे..यही प्रभु से प्रार्थना है...