रविवार, 26 फ़रवरी 2012

अवकाश

आदरणीय ब्लागर मित्रो,
अस्वस्थ होने के कारण शायद अंतरजाल पर  न आ  पाऊँ  ।  इसलिए कुछ समय के लिए शायद आप से भेंट न हो। स्वास्थ लाभ करके पुनः आपसे सम्पर्क स्थापित करूंगा। तब तक के लिए विदा:)

37 टिप्‍पणियां:

  1. आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ चंद्रमौलेश्वर जी ! प्रतीक्षारत रहूंगा !

    जवाब देंहटाएं
  2. ईश्वर आपको जल्द स्वस्थ करे।

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई जी, आप जल्द से जल्द स्वस्थ होने की इश्वर से प्रार्थना कर रही हूँ !

    जवाब देंहटाएं
  4. आ. चन्द्र मौलेश्वर जी,
    ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपको अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो | ऐसे अचानक क्या हो गया? चिंता हो गई है |
    सादर
    संपत

    जवाब देंहटाएं
  5. चंद्रमौलेश्वर जी,
    ईश से विनती है कि वे आपको शीघ्र स्वस्थ कर दें ।
    आप फिर से हमारे संगी बन जाएंगे तो मुझे बेहद खुशी होगी । आपको हमारी उमर लग जाए ।

    जवाब देंहटाएं
  6. क्या हुआ सर जी? जल्दी स्वस्थ होइए......!

    जवाब देंहटाएं
  7. शीघ्र स्वस्थ हों ,आपकी नियमित उपस्थिति हमें प्रेरित करती रहती है -

    जवाब देंहटाएं
  8. शीघ्र स्‍वस्‍थ होइए, आपकी टिप्‍पणियों का तो सदैव इन्‍तजार रहता है। शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रसाद जी , आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं . आशा है अप जल्दी ही स्वस्थ होकर ब्लॉग पर लौटेंगे .

    जवाब देंहटाएं
  10. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों..शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  11. शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, इंतजार रहेगा वापसी का।

    जवाब देंहटाएं
  12. स्वस्थ होने के लिए जो भी निर्देश दिया गया हो डॉक्टर के द्वारा उसका पालन अवश्य करेंगे ऐसा आपसे अनुरोध है ताकि आप जल्द से ठीक हो जाएँ..

    जवाब देंहटाएं
  13. शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिए ढेरों शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  14. aapke sheegrah swasth laabh ki kamanaa karate hain .aapke swasth hokar blog per aane ka intjaar rahegaa.get well soon .bhagwaan aapko jaldi swasth kare yahi kamanaa hai.

    जवाब देंहटाएं
  15. भाई जी,
    कृपया होमियोपैथी के किसी अच्छे जानकार से सलाह अवश्य लें , आप शीघ्र ठीक हों !
    रंगोत्सव पर आपको शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  16. .

    आदरणीय चंद्रमौलेश्वर प्रसाद जी,
    सादर प्रणाम !
    .
    परमपिता परमात्मा से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है ।
    आप प्रसन्नचित और चिंतामुक्त रहें … और हमें अपना आशीर्वाद देने के लिए स्वास्थ्य लाभ करके पुनः शीघ्र लौटें …
    हम सब आपकी प्रतीक्षा करेंगे

    मेरी ओर से मंगलकामनाएं स्वीकार करें

    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    ****************************************************
    ♥ होली ऐसी खेलिए, प्रेम पाए विस्तार ! ♥
    ♥ मरुथल मन में बह उठे… मृदु शीतल जल-धार !! ♥



    आपको सपरिवार
    होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    ****************************************************
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥

    जवाब देंहटाएं
  17. नमस्कार सर.

    आप जल्दी स्वस्थ हो जाएंगें.
    प्रतीक्षा है.

    जवाब देंहटाएं
  18. स्वास्थ्य का ध्यान रखिये, शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  19. पिछले कुछ दिनों से अधिक व्यस्त रहा इसलिए आपके ब्लॉग पर आने में देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ...

    शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें.

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  20. कृपया अपने स्वास्थ्य की कुछ भी जानकारी दें . मन व्यग्र हो रहा है .

    जवाब देंहटाएं
  21. नमस्ते सर जी ,,,
    आप भगवान की कृपा से जल्दी स्वस्थ हो जायेंगे . हम सब आपकी अगला पोस्ट के लिए प्रतीक्षा में रहेंगे...

    जवाब देंहटाएं
  22. ईश्वर से प्रार्थना है कि भाई जी शीघ्र स्वस्थ हो बापस आयें !
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  23. bhai chandra moleshwar ji
    meri laghu katha ke blog par hamesha aapki tippani milati thi ]pichale dino nahi mili thi .par abhi purani mail par najar gai ki aap aswasth hai .
    jaldi se swasth ho kar aaye.

    जवाब देंहटाएं
  24. आपकी यह सूचना दो माह पुरानी हो चुकी है। कुछ खबर नहीं आपके स्वास्थ्य की। कृपया सूचित करें। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  25. आपके बारे में कोई सूचना नहीं मिल पा रही है! आपका स्वास्थय कैसा है?

    जवाब देंहटाएं
  26. अंकलजी, अब ये नाटक बंद करो और तुरंत वापस मंच पर आ जाओ, बहुत हो गया आराम !

    जवाब देंहटाएं
  27. अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे अतीव आत्मीय मित्र व हैदराबाद के प्रमुख कलमकार चंद्रमौलेश्वर जी अब हमारे मध्य नहीं रहे।

    भारत में 12/9/2012 को रात के 10-50 बजे
    चंद्रमौलेश्वर जी का स्वर्गवास हो गया।
    !!!ओम् शांति !!!

    इस हृदय विदारक समाचार से पाँवों के नीचे से जैसे धरती खिसक गई है.... व्यक्तिगत रूप से जैसे ठगा हुआ-सा अनुभव कर रही हूँ .... जीवन की कितनी ढेर यादें उनसे जुड़ी हैं। बहुत विवश-सा अनुभव है... कुछ लिखने की स्थिति भी नहीं बन रही।

    उनके स्नेह के ऋण से उऋण नहीं हो सकती ....

    बस....

    उन्हें प्रणाम !

    उनका अभाव सदा सालता रहेगा !

    उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ। ....

    बेहद दु:खद व पीड़ादायक घड़ियाँ हैं.......

    ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे..... ओम् शम् !!!

    जवाब देंहटाएं
  28. सर जी , अभी चिट्ठा चर्चा पर यह दुखद समाचार पढ़ रहा था कि आपने न सिर्फ ब्लॉग्गिंग अपितु इस संसार को भी को हमेशा -हमेशा के लिए अलविदा कह दिया ! मुझे पूरी उम्मीद थी कि आप ब्लॉग पर पुन : लौटोगे मगर.........................अंतिम सत्य एक बार फिर विजेता घोषित हुआ ! खैर, अब ऊपर वाले से यही विनती है कि आपकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे !

    जवाब देंहटाएं
  29. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  30. .

    दादा ! यह क्या … … …

    आपकी बहुत याद आ रही थी , यहां पहुंचा तो यह हृदय विदारक सूचना मिली … … …
    मुझे आपका कितना इंतज़ार था … … …
    आंखें भर आई हैं … … …
    … … …
    … … … …
    … … … … …

    अंतिम प्रणाम कहते हुए मन - आत्मा बहुत दुःख से भरे हैं … … … परमात्मा आपको चिर शांति प्रदान करे , और आपके परिवारजनों सहित हम जैसे चाहने वालों को आपका बिछोह सहने की सामर्थ्य और समझ दे … … …

    नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः ।
    न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः ॥

    भरे हुए हृदय और अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि !!

    जवाब देंहटाएं
  31. उनका संदेसा उनके जाने के बाद आया!

    आज अचानक अपने ब्लॉग "छोटी बात" का कमेन्ट-स्पैम फोल्डर चेक कर रहा था दो देखा कि आपका नए साल की मुबारकबाद वाला कमेन्ट वहां पड़ा हुआ है...


    चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...
    पूरा साल इसी तरह शोखियों में गुज़रे:)

    January 3, 2012 10:41 PM



    आँखों में आंसू भर आये - आपकी शुभकामनाएँ मुझे आपकी इस दुनिया से चले जाने के बाद मिली...

    आपकी टिप्पणियाँ आपकी याद दिलाती रहेंगी चंद्रमौलेश्वर जी...

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों का स्वागत है। धन्यवाद।